पाकिस्तान में पूर्व मंत्री फवाद चौधरी को PTI ने निकाला:इमरान खान के सबसे करीबी माने जाते थे; पार्टी बोली- उनकी अब कभी एंट्री नहीं होगी
Posted - Jul 4, 2024
पाकिस्तान में पूर्व मंत्री फवाद चौधरी को PTI ने निकाला:इमरान खान के सबसे करीबी माने जाते थे; पार्टी बोली- उनकी अब कभी एंट्री नहीं होगी
पाकिस्तान में PTI ने पूर्व मंत्री फवाद चौधरी को पार्टी से निकाल दिया है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के दाएं हाथ कहे जाने वाले फवाद ने पिछले साल 9 मई की हिंसा के बाद राजनीति से ब्रेक ले लिया था। हालांकि उन्होंने पार्टी नहीं छोड़ी थी। अब एक साल से अधिक वक्त बीत जाने के बाद PTI ने उन पर एक्शन लिया है।पाकिस्तानी वेबसाइट AYR न्यूज के मुताबिक PTI के सेंट्रल इन्फॉर्मेशन सेक्रेटरी रऊफ हसन ने कहा कि फवाद चौधरी के अलावा इमरान इस्माइल, अली जैदी को भी पार्टी से निकाल दिया गया है। ये फैसला पार्टी ने सुप्रीमो इमरान खान के आदेश के बाद लिया है।रिपोर्ट के मुताबिक PTI कोर कमेटी ने एक रिजोल्यूशन पास कराया है। इसके मुताबिक अब कभी भी इन मंत्रियों की पार्टी में वापसी नहीं होगी।