Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 7, 2025
अगर आप YouTube पर गैंबलिंग से जुड़े कंटेंट देखते या बनाते हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। YouTube ने ऐलान किया है कि अब गैर-कानूनी गैंबलिंग ऐप्स और वेबसाइट्स को प्रमोट करने वाले क्रिएटर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे क्रिएटर्स के अकाउंट बैन किए जा सकते हैं और उनके वीडियो भी प्लेटफॉर्म से हटाए जाएंगे।नए नियमों के तहत अगर कोई क्रिएटर गैर-कानूनी गैंबलिंग ऐप्स या वेबसाइट्स का लोगो या लिंक अपने कंटेंट में दिखाएगा, तो उसका अकाउंट ब्लॉक किया जा सकता है। YouTube का कहना है कि यह कदम खासतौर पर युवा दर्शकों को बचाने के लिए उठाया गया है।19 मार्च से लागू होंगे नए नियमYouTube उन वीडियो पर एज रेस्ट्रिक्शन लगाएगा जो गैंबलिंग साइट्स या ऐप्स को प्रमोट करते हैं। ये वीडियो साइन-आउट यूजर्स और 18 साल से कम उम्र के दर्शकों को नहीं दिखाए जाएंगे। अगर कोई क्रिएटर गैंबलिंग से गारंटीड रिटर्न मिलने का दावा करता है, तो उसका कंटेंट तुरंत हटा दिया जाएगा।भारत में ऑनलाइन गैंबलिंग पर सख्तीv