Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 7, 2025
मंगलवार को लेबनान की राजधानी बेरूत में हुए सिलसिलेवार पेजर धमाकों के बाद हिजबुल्ला ने इस्राइल से बदला लेने की धमकी दी है। हिजबुल्ला ने धमाकों का आरोप इस्राइल पर लगाया है। हालांकि अभी तक इस्राइल की तरफ से इसे लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है। वहीं हमलों में ईरान के राजदूत भी घायल हुए हैं। ऐसे में ईरान और इस्राइल के बीच भी तनाव, जो पहले से ही बढ़ा हुआ है, उसके और भी बढ़ने की आशंका है। आइए जानते हैं कि पेजर धमाकों में अब तक क्या-क्या हुआ- हिजबुल्ला ने चेतावनी देते हुए कहा है कि इस्राइल को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। लेबनान में हुए सिलसिलेवार धमाकों में करीब तीन हजार लोग घायल हुए हैं और नौ लोगों की मौत हुई है। हिजबुल्ला ने इस्राइल की इस कथित कार्रवाई को भडकाऊ करार दिया और इसका खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहने की धमकी दी। हिजबुल्ला ने कहा है कि धमाकों में इसके दो सदस्यों की मौत हुई है और मृतकों में एक युवा लड़की भी शामिल हैं। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री फिरास अबैद ने कहा है कि 2800 लोग घायल हुए हैं और इनमें से कई की हालत गंभीर है। अधिकतर लोगों के मुंह, हाथ और पेट पर चोट लगी है। . मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लेबनान में नियुक्त ईरान के राजदूत भी पेजर धमाकों में घायल हुए हैं। हालांकि उनकी हालत गंभीर नहीं है।