Loading...

 

Posted - Jul 27, 2024

Paris Olympics: सीन नदी पर रंगारंग कार्यक्रम के साथ ओलंपिक का आगाज, लेडी गागा ने बिखेरी चमक, देखें झलकियां

आम परंपरा से हटकर 205 देशों के खिलाड़ियों ने बारिश की आशंका के बीच सीन नदी पर नावों में देशों की परेड में हिस्सा लिया और इसके साथ ही रोशनी के इस शहर में ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह की शुरुआत हो गई। इस रंगारंग कार्यक्रम के दौरान मशहूर कालाकार लेडी गागा सहित अन्य ने प्रस्तुतियां पेश की। सबसे पहले ग्रीस का दल आया और फिर अन्य देशों के खिलाड़ी बोट परेड के दौरान दर्शकों का अभिवादन करते रहे। कार्यक्रम के दौरान बच्चे ओलंपिक मशाल लेकर आए जिसके बाद देश की बोट परेड शुरू हुई।बोट परेड की शुरुआत में सबसे पहले ग्रीस का दल आया जिसके बाद अन्य देशों के दल ने दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया। उद्घाटन समारोह के दौरान जोश में खिलाड़ी। कार्यक्रम के दौरान मशहूर कलाकार लेडी गागा ने प्रस्तुति पेश की। वह पहली कलाकार थीं जिन्होंने इस कार्यक्रम में प्रस्तुति दी और चमक बिखेरी। उद्घाटन समारोह के दौरान प्रस्तुति पेश करते अन्य कलाकारसीन नदी पर आयोजित हुए इस कार्यक्रम में कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुति से दर्शकों का मनोरंजन किया।उद्घाटन समारोह के दौरान बोट परेड में हिस्सा लेता अफ्रीका देश का दल। फ्रांस की मशहूर पोप स्टार आया नाकामुरा ने कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुति पेश की और दर्शकों का मनोरंजन किया। बोट परेड के दौरान दर्शकों का अभिवादन स्वीकार करता डेनमार्क का दल।पेरिस ओलंपिक के उद्घाटन समारोह के दौरान भारतीय ध्वजवाहक पीवी सिंधू और अचंता शरत कमल ने भारतीय दल का प्रतिनिधित्व किया। सिंधू और शरत की अगुआई में भारतीय एथलीट बोड परेड के दौरान सीन नदी पर मौजूद दर्शकों और अन्य गणमान्य सदस्यों का अभिवादन करते दिखेफ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी समारोह में पहुंचे।