Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 6, 2024
Posted Dec 6, 2024
मुंबई में होने वाले कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की टिकटों की कथित कालाबाजारी का मामला बढ़ता जा रहा है। आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने बुकमायशो की मूल कंपनी बिग ट्री एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ आशीष हेमराजानी को एक बार फिर रविवार को समन भेजा।मुंबई पुलिस ने बताया कि आर्थिक अपराध शाखा ने एक बार फिर समन भेजकर आज जांच अधिकारी के सामने पेश होने और अपने बयान दर्ज कराने को कहा है। इससे पहले भी ईओडब्ल्यू ने 27 सितंबर को हेमराजानी को जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए समन भेजा था। बता दें, एडवोकेट अमित व्यास ने कोल्डप्ले कॉन्सर्ट टिकटों की कथित कालाबाजारी के बारे में ईओडब्ल्यू से शिकायत की है।शिकायत में व्यास ने आरोप लगाया कि बुकमायशो ने अनैतिक प्रथाओं का इस्तेमाल किया। वास्तविक प्रशंसकों को 22 सितंबर से शुरू हुई आधिकारिक बिक्री के दौरान टिकट खरीदने से रोका गया। अपनी शिकायत में उन्होंने प्लेटफॉर्म पर वैध उपयोगकर्ताओं को लॉग आउट करके या उन्हें पूरी तरह से ब्लॉक करके कथित रूप से पहुंच में हेरफेर करने का भी आरोप लगाया।
ब्रिटेन का मशहूर रॉक बैंड कोल्डप्ले इन दिनों भारत में चर्चा में बना हुआ है। अगले साल जनवरी में मुंबई में कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट होना है। पिछले दिनों इसी कार्यक्रम के लिए बुकिंग शुरू की गई थी।प्रवक्ता ने कहा था कि एक अनाधिकृत बुकिंग प्लेटफार्म ने आधिकारिक रूप से टिकटों की बुकिंग शुरू होने से पहले और बाद में टिकटों को तय कर लिया। बुकमायशो का कॉन्सर्ट की टिकट को लेकर किसी तीसरे पक्ष या अनाधिकृत टिकट बेचने वाले से कोई संबंध नहीं है। हमने इसके खिलाफ पुलिस से शिकायत की है। इस मामले में हम पुलिस की हर संभव मदद कर रहे हैं। किसी अनाधिकृत प्लेटफार्म से टिकट न खरीदने के लिए हमने लोगों से कहा है।