कब लौटेगी चैंपियन टीम इंडिया: बारबाडोस के PM ने मौसम को लेकर दिया बड़ा अपडेट बोले- अगले छह से 12 घंटे.
Posted - Jul 2, 2024
कब लौटेगी चैंपियन टीम इंडिया: बारबाडोस के PM ने मौसम को लेकर दिया बड़ा अपडेट बोले- अगले छह से 12 घंटे.
टी20 विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार शाम को घर के लिए उड़ान भर सकती है। बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया मोटले ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यहां हवाईअड्डा अगले छह से 12 घंटों में चालू हो जाएगा। इससे तूफान की वजह से बारबाडोस में लगा शटडाउन समाप्त हो जाएगा। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम, उसके सहयोगी स्टाफ, कुछ बीसीसीआई अधिकारी और खिलाड़ियों का परिवार तूफान बेरिल के कारण पिछले दो दिनों से बारबाडोस में फंसे हुए हैं। टीम ने शनिवार को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर खिताब जीता था। इसके बाद से टीम वहीं अपने होटल में है। भारतीय टीम और अन्य लोग ब्रिजटाउन से स्थानीय समयानुसार मंगलवाल शाम छह बजे यानी भारतीय समयानुसार बुधवार सुबह तड़के साढ़े तीन बजे निकलेंगे और भारतीय समयानुसार बुधवार शाम पौने आठ पर यहां पहुंचेंगे। खिलाड़ियों को बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित किया जाएगा, लेकिन उस कार्यक्रम का कार्यक्रम अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया