Loading...

 

Posted - Nov 16, 2024

Champions Trophy: BCCI के सामने PCB फिर पस्त; आपत्ति के बाद POK को ट्रॉफी टूर से हटाया, अब इन शहरों से गुजरेगी

BCCI के सामने PCB फिर पस्त; आपत्ति के बाद POK को ट्रॉफी टूर से हटाया, अब इन शहरों से गुजरेगीभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पाकिस्तान के दौरे के कार्यक्रम में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को शामिल करने के पीसीबी के कदम पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साथ आपत्ति दर्ज कराई है। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में यह बताया गया है कि इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) चैंपियंस ट्रॉफी के दौरे को तीन मेजबान शहरों कराची, लाहौर और रावलपिंडी तक सीमित करने पर सहमत हो गया है। पीसीबी ने गुरुवार को एक्स पर पोस्ट में कहा, तैयार हो जाओ पाकिस्तान! आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ट्रॉफी टूर 16 नवंबर को इस्लामाबाद में शुरू होगा |