Loading...

 

Posted - Jun 30, 2023

Ashes स्टीव स्मिथ का एशेज में 12वां शतक, अब सिर्फ ब्रैडमैन से पीछ इस मामले में पोंटिंग और सचिन से हुए आगे

 

ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने एक बार फिर दिखाया है कि क्यों उनकी गिनती मौजूदा पीढ़ी बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है। एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन उन्होंने 110 रन की पारी खेली जिससे ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 416 रन बनाने में सफल रही। यह स्मिथ की कुल 32वीं टेस्ट शतकीय पारी रही।स्मिथ ने 32 टेस्ट शतक 174 पारियों में सबसे तेजी से बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने ऐसा 176 और सचिन तेंदुलकर ने 179 पारियों में किया था। एशेज सीरीज में यह स्मिथ का 12वां शतक हैं और उनसे आगे सिर्फ दिग्गज डॉन ब्रैडमैन (19) हैं। इंग्लैंड के जैक हॉब्स के भी एशेज में 12 शतक हैं, जिनकी गुरुवार को उन्होंने बराबरी कर ली।   गया।