Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 6, 2024
Posted Dec 6, 2024
अजीत अगरकर की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की पुरुष सीनियर चयन समिति की बैठक दिल्ली में सोमवार (21 अगस्त) को होगी। अपने प्रमुख खिलाड़ियों की चोट की चिंताओं के बीच भारत की टीम ने अभी तक एशिया कप और विश्व कप के लिए अपनी टीम की घोषणा नहीं की है। पाकिस्तान नेपाल और बांग्लादेश जैसे देशों ने पहले ही टीम का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने तो विश्व कप के लिए अस्थायी टीम भी घोषणा कर दी है।भारत का पहला मैच पाकिस्तान सेबीसीसीआई के सचिव और एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष जय शाह ने 19 जुलाई को एशिया कप 2023 के कार्यक्रम की घोषणा की थी। टूर्नामेंट 30 अगस्त को शुरू होगा। पाकिस्तान में चार और श्रीलंका में नौ मैच खेले जाएंगे। भारत का पहला मुकाबला दो सितंबर को पाकिस्तान से होगा। भारत ग्रुप ए में है। उसके साथ पाकिस्तान और नेपाल भी है। वहीं ग्रुप बी में बांग्लादेश श्रीलंका और अफगानिस्तान शामिल हैं। दोनों ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर-4 राउंड में पहुंचेंगी। वहां से दो टीमें सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।