Loading...

 

Posted - Sep 13, 2024

PM Modi-Para Athletes: आप हमारे ब्रांड एंबेसडर हैं प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के दौरान बोले पैरा एथलीट्स

पेरिस पैरालंपिक खेलों में इतिहास रचने के बाद आज भारतीय दल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने पैरा एथलीट्स से खूब बातचीत की। उनके साथ हंसी मजाक भी किया। साथ ही खिलाड़ियों के कोच से भी अनुभव को साझा किया। प्रधानमंत्री ने एथलीट्स से पैरालंपियनों से पैरालंपिक में उनके अनुभव के बारे में पूछा। पैरा एथलीट्स ने कुछ दिलचस्प कहानियां भी साझा कीं। इसका वीडियो भी सामने आया है। पीएम मोदी ने खिलाड़ियों का हौसला भी बढ़ाया। इस दौरान पैरा एथलीट्स और कोचिंग स्टाफ ने पीएम मोदी को अपना ब्रांड एंबेसडर बताया है। इस दौरान पीएम मोदी के साथ खेल मंत्री मनसुख मांडविया और पीसीआई अध्यक्ष देवेंद्र झाझरिया भी मौजूद रहे।पेरिस पैरालंपिक में रिकॉर्ड 29 पदक जीतने के बाद भारतीय एथलीट्स मंगलवार को देश लौटे थे। भारत ने पेरिस पैरालंपिक में सात स्वर्ण, नौ रजत और 13 कांस्य समेत 29 पदक जीते थे। भारत ने टोक्यो पैरालंपिक का रिकॉर्ड तोड़ा था। टोक्यो में भारत ने 19 पदक जीते थे और देश पदक तालिका में 24वें स्थान पर रहा था, जबकि पेरिस में भारत 18वें स्थान पर रहा। भारत इस बार पेरिस में 25 पार के लक्ष्य के साथ उतरा था और उसे हासिल भी किया।