Loading...

 

Posted - Jul 25, 2023

Tennis: करमन सानिया के बाद अमेरिका में पेशेवर खिताब जीतने वालीं दूसरी भारतीय डब्ल्यू 60 आईटीएफ अपने नाम किया

भारतीय टेनिस खिलाड़ी करमन कौर डब्ल्यूटीए एकल रैंकिंग में 210वें स्थान पर हैं। भारत की वह दूसरी श्रेष्ठ रैंकिंग की खिलाड़ी हैं। अंकिता रैना 200वें पायदान पर हैं। इससे पहले करमन दो स्पर्धाओं में उपविजेता रहीं थीभारत की युवा टेनिस खिलाड़ी करमन कौर थांडी ने कॅरिअर का अपना दूसरा डब्ल्यू 60 आईटीएफ खिताब जीत लिया। उन्होंने अमेरिका में इवांसविले टूर्नामेंट के फाइनल में यूक्रेन की यूलिया स्ट्रोडूबत्सेवा को 7-5, 4-6, 6-1 से हराया। इस जीत के साथ करमन दिग्गज सानिया मिर्जा के बाद अमेरिका में प्रो खिताब जीतने वालीं दूसरी भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी हो गई हैं।