Loading...

 

Posted - Aug 7, 2023

तो क्या आज संसद में होगी राहुल गांधी की वापसी क्या है सांसदी लौटाए जाने की प्रक्रिया?

मानहानि मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लिए सोमवार का दिन बेहद खास माना जा रहा है। कांग्रेस सहित सभी की निगाहें लोकसभा सचिवालय पर बनी हुई हैं। दरअसल, आज इस बात पर फैसला लिया जा सकता है कि राहुल की सदस्यता कब बहाल की जाएगी।विपक्षी गठबंधन भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन या I.N.D.I.A के नेता सोमवार को राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के कार्यालय में बैठक करेंगे। बैठक सुबह 10 बजे होगी। INDIA  और कांग्रेस की होने वाली दोनों बैठकों में गांधी की अयोग्यता जल्द से जल्द रद्द नहीं की गई तो विपक्षी नेता भविष्य के कदमों की योजना पर चर्चा करेंगे। कांग्रेस के लोकसभा विधायक मनिकम टैगोर ने कहा कि हम सभी उम्मीद करते हैं कि लोकसभा अध्यक्ष जल्द से जल्द सही निर्णय लेंगे।