Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 6, 2024
Posted Dec 6, 2024
दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को मौसम ने करवट ली। कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश हुई, जिससे लोगों को प्रचंड गर्मी से काफी राहत मिली है। लेकिन बारिश राहत के संग आफत भी लेकर आई है। कुछ जगहों पर जलभराव और जाम से लोग जूझते दिखे। मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी के अनेक हिस्सों में कल से अगले दो दिन तक बारिश की उम्मीद जताई है। इसका असर आज से ही एनसीआर में आने वाले यूपी के जिलों जैसे गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद आदि में भी दिखने लगा है।गुरुवार सुबह से ही आसमान में काले-काले बादल नजर आए। आठ बजते-बजते एकाएक मौसम ने करवट ली। दिल्ली और एनसीआर समेत आसपास के कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई। जिससे मौसम सुहाना हो गई। गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए बारिश अमृत बनकर आई है। नोएडा में हुई पहली बारिश ने प्राधिकरण के दावों की पोल खोल दी है। जगह-जगह हुए जल भराव से लोग परेशान दिखे। पहली ही बारिश में नाले उफना गए, जिससे नालों का पानी भी सड़क पर आ गया। इससे हालात बद से बदतर हो गए। साथ ही बारिश के दौरान पूरे शहर की बिजली गुल रहीमौसम विभाग ने गुरुवार को भी हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। इस दौरान आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। साथ ही, 25 से 35 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से तेज हवा और धूल भरी आंधी चलेगी। इससे अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज की जा सकता है। बता दें कि मौसम विभाग ने आज से शनिवार तक के लिए बारिश का यलो और रविवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऐसे में सप्ताहांत में बारिश से तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की कमी आ सकती है। इससे अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।