Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 6, 2024
Posted Dec 6, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 मई को नामांकन कर सकते हैं। इसकी रणनीति सोमवार को महमूरगंज के तुलसी उद्यान स्थित चुनावी कार्यालय में राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने बैठक कर बनाई। सुनील बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री दस मई के बाद नामांकन करेंगे। वहीं पार्टी सूत्रों के मुताबिक 13 मई को सोमवार है। शुभ दिन और शुभ मुहूर्त में नामांकन करेंगे।सातवें चरण के लिए सात मई से नामांकन शुरु हो रहा है। 11 मई को शनिवार है। 12 मई को रविवार होने के चलते नामांकन नहीं होगा।