Loading...

 

Posted - Aug 1, 2024

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में रातभर जमकर बारिश, ऑफिस जाने से पहले पढ़ लें एडवाइजरी; इन रास्तों से बचें

राजधानी दिल्ली में बुधवार के शाम को हुई भारी बारिश की वजह से सड़के जलमग्न हो गई तो वहीं सड़कों पर लंबा जाम तक लग गया। कई जगहों पर अंडरपास में पानी भर गया। जिसकी वजह से रास्ते बंद हो गए। मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। फिलहाल, ट्रैफिक जाम को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।दिल्ली के मंडी हाउस से आईटीओ की तरफ आने वाले रास्ते पर पूरी तरीके से जाम लग लग गया था। आईटीओ अंडरपास के नीचे एक से दो फीट के बीच पानी भरने से वाहनों की रफ्तार धीरे हो चुकी थी। इसके कारण आईटीओ रेड लाइट पर इंडिया गेट की तरफ से आने वाले रास्ते और मंडी हाउस की तरफ से आने वाले रास्ते पर भयंकर जाम की स्थिति बन गई। सड़कों पर लंबी कतार नजर आ रही है इसके साथ ही आईटीओ के नीचे भरे पानी की वजह से वाहन चालक अपने वाहन को रेड लाइट पर ही बंद कर दिए है।कई इलाकों में भारी बारिश हुई थी। इंटरनेट पर बारिश के बाद हुए जलभराव के वीडियो वायरल होने लगे। इन वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर घुटने तक भरे पानी में लोग चलने को मजबूर है। वहीं कई रास्तों पर यातायात पूरी तरह ठप हो चुका है। यहां तक कि संसद भवन के मकर द्वार पर बारिश का पानी जमा हो गया है। राजधानी और इसके आसपास के अधिकांश हिस्सों के लिए रात 9 बजे तक रेड अलर्ट जारी किया था।