Loading...

 

Posted - Apr 6, 2024

Kejriwal Arrest : सात से अधिक देशों में कल होगा केजरीवाल के समर्थन में प्रदर्शन करेंगे सीएम की रिहाई की मांग

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। रविवार को विदेशों में भी मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन होगा। आप समर्थक भारतीय जिस देश में रहते हैं, वहां मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। इसमें अमेरिका जर्मनी कनाडा स्वीडन यूनाइटेड किंगडम ऑस्ट्रेलिया फ्रांस समेत कई देशों में आप समर्थक एकत्रित होंगे और अपना विरोध दर्ज कराएंगे। प्रदर्शन इस मायने में भी अहम है कि अभी तक अमेरिकन व जर्मन सरकार समेत संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी इस मसले में बयान दिया है।पार्टी का कहना है कि केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद विदेशों में रहने वाले भारतीयों ने अपने देश के माहौल पर चिंता जाहिर कर रहे हैं। उनकी आपस में बैठकें भी हुई हैं।