Loading...

 

Posted - Jan 19, 2024

अयोध्या के साथ खेजरा के वृंदावन में भी मनेगी दीपावली राममय होगा पूरा माहौल

 एमपी के गुना शहर से कुछ ही दूर बने खेजरा के रमन रेती वृंदावन धाम में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम की झलक देखने को मिलेगी.इस दिन को खास बनाने के लिए कई प्रकार के आयोजन किए जा रहे हैं.अयोध्या में 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का पर्व समस्त भारत वर्ष में उत्साह और उमंग के साथ मानने की तैयारी है. ऐसे विशाल उत्सव का साक्षी भारत का हर शहर हर गांव, हर मंदिर,हर घर बनेगा. जैसा उत्सव अयोध्या में शुरू होगा उसी के साथ देश के सभी मंदिरों में भी ख़ास आयोजन किए जाएंगे. एमपी के गुना शहर से कुछ ही दूर बने खेजरा के रमन रेती वृंदावन धाम में भी इसकी झलक देखने को मिलेगी. रमन रेती वृंदावन धाम मंदिर समिति परम पूज्य 1008 श्री कृष्ण दास त्यागी जी महाराज के सानिध्य में इस दिन को खास बनाने के लिए कई प्रकार के आयोजन करने जा रही है. मंदिर को आकर्षक साज सज्जा लाइटिंग कर फूलों से सजाया जा रहा है. इस धाम पर सुबह 10 बजे से हनुमान जी महाराज का सुंदर काण्ड प्रारंभ होगा. साथ ही 22 जनवरी अयोध्या में चलने वालेश्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम लाइव प्रसारण यहां आने वाले सभी श्रद्धालुओं को दिखाया जाएगा. जानकारी है कि इस दिन 2100 दीपक समस्त मंदिर परिसर में जलाए जाएंगे. 108 दीपक वेदी पर जलाए जाएंगे. शाम के समय विशाल आरती के साथ ठाकुर जी महाराज के साथ विराजे हनुमान लला को 21 किलो लड्डू का भोग लगा कर समस्त धर्म प्रेमी जनता को प्रसाद के रूप में वितरण किया जाएगा. मंदिर के प्रवेश द्वार से सुंदर और अलौकिक मूर्ति आपको देखने को मिलेगी जिसमें बजरंगबली अपने हाथों के ऊपर पर्वत को उठाए हुए हैं. मंदिर के अंदर प्रवेश करते ही आप को राधा कृष्ण भगवान सुंदर छवि के दर्शन होंगे. दूसरे चित्र में भगवान कृष्ण के विराट रूप के दर्शन होंगे, जिसमे वह अर्जुन को युद्ध के दौरान उपदेश देते दिख रहे हैं. एक दृश्य यहां कृष्ण भगवान का कालिया नाग के ऊपर भी देखने को मिल जाएगा. यमुना में जब भगवान ने कालिया के सर के ऊपर चढ़कर नृत्य किया था, उसी को देख कर यह मूर्ति आप को देखने को मिल जायेगी. जब लोकल 18 की टीम ने बारेलाल धाकड़ जी से बात की तब उन्होंने समस्त आयोजन की जानकारी उपलब्ध कराई. इसमें अयोध्या के कार्यक्रम संपन्न होने के साथ ही रमन रेती वृंदावन धाम से भी कई श्रद्धालु अयोध्या जी को दर्शन के लिए जायेंगे.
.