Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 6, 2024
Posted Dec 6, 2024
योध्या में प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। समारोह की तैयारी बहुत ही धूम धाम से चल रही है। इस समारोह में शामिल होने के लिए भारतीय सिनेमा के कई सितारों को निमंत्रण पत्र मिल चुका है। अयोध्या में 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए भारतीय सिनेमा के कई सितारें काफी उत्सुक दिख रहे है और उन्हें उस ऐतिहासिक पल का बेसब्री से इंतजार है। आइए जानते हैं इनमें से इन 10 सितारों के भाव इन दिनों कैसे हैंअभिनेता अक्षय कुमार प्रभु श्रीराम के मंदिर निर्माण को लेकर बहुत खुश हैं। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अक्षय कुमार भी पहुंच रहे हैं। जब मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हुआ था तब अक्षय कुमार ने मंदिर निर्माण कार्य में अपनी तरफ से योगदान दिया था। और उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था मैंने शुरुआत कर दी है उम्मीद है आप भी इसमें शामिल होंगे। अक्षय कुमार ने लोगों से अपनी क्षमता के अनुसार योगदान देने और ऐतिहासिक मंदिर के निर्माण में हिस्सा लेने का आग्रह किया था।अभिनेता जैकी श्रॉफ को भी श्रीराम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिला है। जैकी श्रॉफ ने अपने सोशल मीडिया पर निमंत्रण पत्र की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा हमें 22 जनवरी को अयोध्या में सबसे शुभ श्रीराम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का हिस्सा बनने का सौभाग्य मिला है। हम भारतीयों के जीवन में इस ऐतिहासिक दिन को लाने के लिए दशकों तक जिन्होंने अपना योगदान दिया उसके लिए मैं आभारी हूं।उथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी को भी प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने के लिए निमंत्रण मिला है। चिरंजीवी के साथ बाल कलाकार के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता तेजा सज्जा की फिल्म हनुमान रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान अभिनेता चिरंजीवी ने खुलासा किया है कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए प्रत्येक टिकट से पांच रुपये दान किया जाएगा। हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन को अयोध्या में प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिया निमंत्रण मिला है। अभिषेक बच्चन भी प्रभु श्रीराम का मंदिर देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। वह कहते हैं मैं यह देखने के लिए काफी उत्सुक हूं कि मंदिर कैसा बना होगा ? वहां जाकर प्रभु श्रीराम का दर्शन करने के लिए मैं काफी उत्सुक हूं। अभिनेता अनुपम खेर भी प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पहुंच रहे हैं। वह कहते हैं हिंदुओं ने कई वर्षों तक संवैधानिक रूप से तक लड़ाई लड़ी। यह केवल हिंदू धर्म के बारे में नहीं बल्कि अभिव्यक्ति के बारे में है। तमाम बढ़ाओ के बावजूद प्रभु श्रीराम का मंदिर बना है। हम सभी भारतीय इस ऐतिहासिक दिन का इंतजार कर रहे थे।निर्माता-निर्देशक रामानंद सागर के धारावाहिक रामायण में राम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल भी प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पहुंच रहे हैं। वह कहते हैं मैं बहुत ज्यादा खुश हूं बरसों के बाद हमें यह मौका हमें मिला है। यहां तक पहुंचने के लिए कइयों ने बहुत कुछ खोया है आखिरकार हम राम लला के दर्शन करेंगे। मैं इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।रामानंद सागर के धारावाहिक रामायण में सीता का किरदार निभाकर विश्व प्रसिद्ध हुई अभिनेत्री दीपिका चिखलिया भी प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पहुंच रही हैं। दीपिका चिखलिया कहती हैं जब मुझे प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिला तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस ऐतिहासिक पल का इंतजार मैं वर्षों से कर रही थी। मेरे लिए यह बहुत ही भावनात्मक पल है। अभिनेता मनोज जोशी भी 22 जनवरी को होने वाले राम लला के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में शामिल होने वाले हैं। वह कहते हैं मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे अयोध्या में प्रभु श्रीराम का दर्शन करने का मौका मिल रहा है। मेरी प्रभु श्रीराम से यही प्रार्थना है कि प्रभु श्रीराम मेरी आंखों को सारा तेज ग्रहण करने की शक्ति दें। इस पल का मैं वर्षो से इंतजार कर रहा था। बहुत खुश और बहुत भावुक हूं। निर्माता-निर्देशक बी आर चोपड़ा के धारावाहिक महाभारत में भीष्म पितामह की भूमिका निभाने वाले अभिनेता मुकेश खन्ना भी अयोध्या प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पहुंच रहे हैं। मुकेश खन्ना कहते हैं अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण पूरे देश के लिए गौरव की बात है। सरकार भव्य राम मंदिर का निर्माण कराकर देश को एक नई पहचान दिलाई है। इसकी भव्यता हम सभी को देखनी चाहिए।भारतीय सिनेमा के कई सितारे 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हो रहे हैं। लेकिन अभिनेता पंकज त्रिपाठी इस भव्य समारोह में शामिल नहीं हो पा रहे हैं। पंकज त्रिपाठी कहते हैं इस दिन का इंतजार भक्तों को लंबे समय से था। राम लला के दर्शन करने के लिए कई स्टार्स को भी आमंत्रित किया गया है। वहां आज कल बहुत हाई सिक्योरिटी है। बहुत बड़ा आयोजन है। हम प्राण प्रतिष्ठा के बाद जाकर राम लला के दर्शन करेंगे।