Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 6, 2024
Posted Dec 6, 2024
किसानों के लिए देश में कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं। इनमें जहां कुछ योजनाओं को राज्य सरकारें तो कुछ योजनाओं को केंद्र सरकार चलाती है। पर इन योजनाओं का मकसद एक सा ही नजर आता है और वो ये कि किसानों को खेती में मदद करना, उनकी आर्थिक तौर पर मदद करना आदि। इसी क्रम में केंद्र सरकार एक योजना चलाती है जिसका नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है। इस योजना में मौजूदा समय में हर चार महीने में 2-2 हजार रुपये की तीन किस्त दी जाती है यानी 6 हजार रुपये सालाना। वहीं, अब हो सकता है कि केंद्र सरकार आगामी बजट में इस सालाना किस्त को 6 से बढ़ाकर 8 हजार रुपये सालाना कर सकती है। तो चलिए जानते हैं इस बारे मेंअभी किसानों को कितने पैसे मिलते हैं? दरअसल, पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जो किसान जुड़ते हैं उन्हें सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं और इस पैसे को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है। ये किस्त हर चार महीने में आती है। हाल ही में किसानों को 17वीं किस्त भी भेजी गई है जिसमें लगभग 9 करोड़ से ज्यादा पात्र किसान को लाभ दिया गया। सरकार हर चार महीने में किस्त जारी करती है और डीबीटी के माध्यम से ये पैसे सीधे पात्र किसानों के बैंक खाते में हस्तांतरित किए जाते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी खुद ही किस्त के पैसे जारी करते हैं और इस दौरान वे किसानों से संवाद भी करते हैं।सरकार आगामी बजट में पीएम किसान योजना के अंतर्गत मिलने वाली किस्त को बढ़ा सकती है। सूत्रों के मुताबिक, सरकार किसानों को मिलने वाली 6 हजार रुपये की किस्त को 8 हजार रुपये सालाना कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो सरकार पर लगभग 20 हजार करोड़ रुपये का अतरिक्त बोझ पड़ेगा। वहीं, लंबे समय से इस बात की मांग की जा रही है कि योजना के सालाना मिलने वाले 6 हजार रुपये को बढ़ाकर 8 हजार रुपये कर दिया जाए।माना जा रहा है कि बजट के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पीएम किसान योजना के अंतर्गत मिलने वाले आर्थिक लाभ को बढ़ाने की घोषणा कर सकती है। हालांकि, ये तो बजट में ही साफ हो पाएगा कि ऐसा हो रहा है या नहीं, लेकिन अगर ऐसा होता है तो किसानों के लिए ये अच्छी खबर हो सकती है।