Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 6, 2024
Posted Dec 6, 2024
जानकर आप भी कहेंगे वाह! कूड़ा कोई भी घर में नहीं रखना चाहता. लेकिन एक महिला को कूड़ा जमा करने का शौक है. आप यकीन नहीं करेंगे जिन चीजों को हम और आप कूड़ा समझकर फेंक देते हैं. दान कर आते हैं. उसे ही बटोरकर कर यह महिला करोड़पति बन गई है. और हां अगर आप ये सोच रहे हैं कि यह कोई गरीब घर की महिला होगी तो बिल्कुल नहीं. यह एक मार्केटिंग एजेंसी की मालिक है. इतना पैसा पहले से इसके पास है कि ऐश की जिंदगी जी सके. लेकिन इस महिला ने ऐसा शौक पाल रखा है कि कूड़े से मोटी कमाई हो रही है.डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन की रहने वाली जेनिफर लेरास को बचपन से कूड़े में से अच्छी चीजें तलाशने का शौक था. 20 साल पहले जब वह कॉलेज में गई तो इसे अपनी लाइफस्टाइल का हिस्सा बना लिया. वह रोजाना कूड़ाघर जाती है और वहां फेंकी गई चीजों में से काम की चीजें तलाशकर घर ले आती है. उसके पास घर में ऐसी तमाम चीजें इकट्ठा हो गई हैं, जिन्हें किसी ने यूं ही फेंक दिया था. हाल ही में उसे डायसन एयर रैप हेअर ड्रायर मिला जिसकी कीमत लगभग 40 हजार रुपये है. रूमबा वैक्यूम क्लीनर मिला जिसकी कीमत 50 हजार रुपये है. ऐसी तमाम चीजें हैं जो बिल्कुल सही हालत में थीं और लोगों ने फेंक दिया था.40 वर्षीय जेनिफर का घर कूड़ेदानों में से तलाशी हुई चीजों से भरा हुआ है. इनमें फुल होम सिक्योरिटी सिस्टम, हर कमरे के लिए रोबोट वैक्यूम, वॉयस एक्टिवेटेड डस्टबिन, उच्च स्तरीय कुकवेयर शामिल हैं. ये सब उसे फेंका हुआ मिला था जिसे लेकर आई और अपने घर में रख लिया. सब ठीक और चलती हालत में हैं. जेनिफर ने कहा मैं सब चीजें अपने पास नहीं रखती. बहुत अच्छी चीजें दान कर देती हूं. जरूरतमंद लोगों को दे देती हूं. इससे मुझे काफी खुशी मिलती है. आप जानकर हैरान होंगे कि मैं अपने लिए विलासितापूर्ण वाली कोई भी चीज नहीं खरीदती. जेनिफर यह बताते बताते रो पड़ती हैं कि लोग कितनी फिजूलखर्ची करते हैं.