Loading...

 

Posted - Aug 9, 2023

नूंह में इंटरनेट बैन बढ़ा:डिप्टी CM बोले कोई स्थिति नहीं समझ पाया आरोपियों के परिजनों का दावा ये तब ताजमहल दुकान-अस्पताल में थे

हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई की हिंसा के बाद अभी हालात सुधरे नहीं हैं। इसे देखते हुए यहां इंटरनेट पर पाबंदी 11 अगस्त की रात 12 बजे तक बढ़ा दी गई है। राज्य के अतिरिक्त गृह सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने ये आदेश दिए। आदेश के मुताबिक नूंह में सोशल मीडिया के जरिए अफवाहें फैलाकर कानून व्यवस्था भंग होने का खतरा है।वहीं नूंह शहर के वार्ड 7 से सिटी थाना पुलिस ने हिंसा के आरोप में एक परिवार के 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया हे। इसको लेकर परिजनों का दावा है कि 31 जुलाई को नूंह में हुए दंगे में गिरफ्तार इमरान, सद्दाम इब्राहिम व इस्माइल कोई रोल नहीं है। दंगे के समय सद्दाम अपने परिवार के साथ आगरा ताजमहल में था।नूंह हिंसा को लेकर डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने कहा कि नूंह में स्थितियों को समय रहते ठीक से समझा नहीं गया। SP छुट्टी पर थे और उनकी जगह जो अधिकारी थे, वह भी स्थिति को भांप नहीं पाए। इसके अलावा स्थानीय प्रशासन और आयोजनकर्ता भी स्थिति को समझ नहीं पाए। उन्होंने कहा कि मुझे तो सुबह ही पता चला गया था मेरी CID के ADG से भी इस मामले पर बात हुई। नूंह के SP छुट्‌टी पर थे तो उनसे ही मैंने भिवानी के SP को भेजने को कहा था। डिप्टी CM ने कहा कि फिलहाल स्थिति सामान्य हो चुकी है, जो दंगे में शामिल हैं उनकी पहचान की जा रही है। इसमें धर्म को नहीं देखा जा रहा, जो भी दोषी है उन पर कार्रवाई की जाएगी।नूंह पुलिस ने भले ही कांग्रेस CPI और RLD को जिले में नहीं जाने दिया लेकिन अब भाजपा नेता नूंह जाएंगे। बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की अगुआई में प्रतिनिधिमंडल नूंह जाएगा। जहां वे मौजूदा हालातों का जायजा लेंगे। उनके साथ प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल विधायक एवं प्रदेश महामंत्री मोहन लाल बडौली विधायक संजय सिंह और प्रदेश मंत्री समय सिंह भाटी होंगे। कांग्रेस के डेलिगेशन को मंगलवार को नूंह से सटे पलवल बॉर्डर से वापस लौटा दिया गया था।