Loading...

 

Posted - Jul 7, 2023

राहुल गांधी की याचिका पर थोड़ी देर में आएगा फैसला मानहानि मामले में सजा पर रोक की मांग की थी!

गुजरात हाईकोर्ट राहुल गांधी की सजा पर रोक वाली याचिका पर थोड़ी देर में फैसला सुनाएगा। दरअसल मोदी उपनाम वाली टिप्पणी को लेकर आपराधिक मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दोषी करार दिया गया था। उन्हें दो साल की सजा सुनाई गई थी, जिसके बाद उनकी संसद की सदस्यता भी चली गई थी। इससे पहले हाईकोर्ट की ओर से गुरुवार को जारी सूची के अनुसार न्यायमूर्ति हेमंत प्रच्छक की अदालत शुक्रवार सुबह 11 बजे फैसला सुनाएगी। अगर कोर्ट ने राहुल की दोषसिद्धि पर रोक लगर दी तो  उनकी संसद सदस्यता बहाल होने का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा।इससे पहले जस्टिस प्रच्छक ने मई में राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि वह ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद अंतिम आदेश पारित करेंगे।