Posted - Aug 7, 2023
संसद में मानसून सत्र का आखिरी सप्ताह आज से दोनों सदन में जोरदार हंगामे के पूरे आसार
हफ्ते की शुरुआत में सभी की नजरें लोकसभा सचिवालय पर होंगी जहां उम्मीद है कि राहुल गांधी को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सोमवार को उनकी संसद सदस्यता बहाली की समीक्षा और निर्णय हो सकता है। सदस्यता बहाल हुई तो अविश्वास प्रस्ताव मंगलवार को होने जा रही बहस में कांग्रेस उन्हें विपक्ष के मुख्य वक्ता के तौर पर पेश कर सकती है।
संसद के मानसून सत्र का आखिरी हफ्ता सोमवार से शुरू हो रहा है इसके हंगामे से भरपूर होने के पूरे आसार हैं। एक ओर कांग्रेस नेता राहुल गांधी संसद में लौट सकते हैं तो वहीं दूसरी ओर सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर 12 घंटे की बहस और इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जवाब भी रोचक हो सकते हैं। दिल्ली सेवा विधेयक को लेकर राज्यसभा में हंगामा हो सकता है।
ब तक सत्र का लेखा-जोखा
- 20 जुलाई से शुरू हुए इस सत्र में 20 विधेयक अब तक पारित किए गए।
- 15 विधेयक लोकसभा में पारित हुए, जिनमें से 13 विधेयक 26 जुलाई को अविश्वास प्रस्ताव नोटिस स्वीकारे जाने के बाद पारित हुए।
- 12 विधेयक राज्यसभा में पारित हुए।
- 9 विधेयक दोनों सदन पारित कर चुके हैं।