Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 6, 2024
Posted Dec 6, 2024
सावन के शुरू से पहले दिल्ली के बाजार शिवमय हो गए हैं। कांवड़ियों की तैयारियों को देखते हुए इस बार विशेष भगवा रंग के टी-शर्ट व गमछे सहित दूसरे वस्त्र आए हैं। इन टी-शर्ट पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो के साथ बुलडोजर भी छपा है। दुकानदारों का कहना है कि भगवान शिव की तस्वीर के अलावा बुलडोजर की तस्वीर वाली टी-शर्ट की काफी मांग है।दिल्ली के थोक बाजार, सदर बाजार के दुकानदार का कहना है कि 22 जुलाई से यात्रा शुरू होनी है। इस यात्रा को देखते हुए काफी लोग कपड़े खरीदने आ रहे हैं। इनकी कीमत भी 300 रुपये तक है। उनका कहना है कि कांवड़ियों के लिए पचास से अधिक वैरायटी के कपड़े आए हुए हैं। इसमें टी शर्ट्स, गमछे, निक्कर, सैंडो और मनी बैग के अलावा दूसरे कपड़े शामिल हैं। दुकानदारों ने बताया कि यात्रा के दौरान कांवड़ियों को गर्मी का अहसास न हो, इसका विशेष ध्यान रखा गया है। कपड़ों का सेट बनाने के दौरान नाप इस तरह तैयार किया गया है कि पूरे कपड़े हवादार रहें। इस मौसम में उमस की स्थिति होती है। इससे बचने के लिए विशेष गमछे तैयार किए गए हैं। सूती कपड़े से बने यह भगवा रंग के कपड़े तुरंत पसीने को सोख लेते हैं।जमीअत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी ने उत्तर प्रदेश सरकार के कांवड़ यात्रा के रूट पर धार्मिक पहचान उजागर करने वाले आदेश की निंदा की है। उन्होंने इस फैसले को अनुचित, पूर्वाग्रह पर आधारित और भेदभावपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का आदेश तत्काल रद्द होना चाहिए।मौलाना मदनी ने कहा कि सदियों तक दलित वर्ग को छुआछूत का शिकार बनाया गया। अब मुसलमानों के साथ भी वैसा ही व्यवहार करने और उन्हें दोयम दर्जे का नागरिक बनाने की साजिश की जा रही है। इस कार्रवाई से देश की सांस्कृतिक पहचान, इसके नक्शे, इसकी बनावट और इसकी महानता को अपवित्र किया जा रहा है जिसे महात्मा बुद्ध, चिश्ती, नानक और गांधी के देश में कभी स्वीकार नहीं किया जा सकता।मौलाना मदनी ने कहा कि जिन क्षेत्रों से कांवड़ यात्रा गुजरती है, वहां मुसलमानों की बड़ी आबादी रहती है। मुसलमानों ने हमेशा उनकी आस्था और मान्यताओं का सम्मान किया है और कभी उनको ठेस नहीं पहुंचाई है। लेकिन इस तरह के आदेश से सांप्रदायिक सौहार्द को गंभीर नुकसान पहुंचेगा और लोगों के बीच दूरी और गलतफहमी पैदा होगी।