Loading...

 

Posted - Sep 23, 2024

सीएम सैनी ने कहा- 32 हजार युवाओं की भर्ती का परिणाम पहले जारी करूंगा, शपथ बाद में लूंगा

हरियाणा में ज्यों-ज्यों विधानसभा चुनाव की गहमागहमी चरम पर पहुंचने लगी है, सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत प्रचार में झोंक दी है। भाजपा की ओर से फिर से मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किए गए नायब सिंह सैनी के कंधों पर हरियाणा में सत्ता में वापसी कराने का दारोमदार है। जीत की हैट्रिक को लेकर वह आश्वस्त हैं और विपक्षी दलों पर आक्रामक। चुनावी मुद्दों, विपक्षी दलों के दावों, भाजपा के संकल्पों को पूरा करने के रोडमैप और पार्टी में परिवारवाद से लेकर बगावत तक के विषयों पर नायब सिंह सैनी से उनके चंडीगढ़ स्थित आवास पर अमर उजाला की विशेष बातचीत. जपा ने बिना क्षेत्र व जातिवाद के समान रूप से पूरे हरियाणा का विकास किया है। भाजपा और कांग्रेस के 10-10 साल के कार्यकाल की तुलना करते हैं तो अंतर साफ पता चलता है। हमने लोगों का जीवन सुगम बनाने का काम किया है। भाजपा सरकार ने पूरे प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया है। हर जिले को फोरलेन से जोड़ा। हमने आयुष्मान-चिरायु कार्ड देकर लोगों को इलाज की चिंता से मुक्त किया है। हरियाणा के एक करोड़ लोगों को इसका लाभ मिला है। 2014 से पहले गरीब तबके के लोगों को इलाज कराने के लिए गहने-जमीन गिरवी रखने पड़ते थे। कांग्रेस ने 2014 से पहले हरियाणा के लोगों को सौ-सौ गज के प्लॉट देने का झांसा दिया था। उन्हें न प्लॉट के कागज मिले और न कब्जा। हमने उन लोगों को चिह्नित कर प्लॉट के कागज और कब्जा दिया है। मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत भाजपा सरकार ने 14 शहरों में 15,630 परिवारों को 30 गज के प्लॉट दिए हैं।