Loading...

 

Posted - Jul 12, 2023

यूपी 18 सेफ सिटी बनाने वाला पहला राज्य होगा यूपी प्रथम चरण का काम तीन माह में पूरा करने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने सेफ सिटी परियोजना के विस्तार की कार्ययोजना का अवलोकन करते हुए कहा कि लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत मॉडर्न कंट्रोल रूम पिंक पुलिस बूथ आशा ज्योति केंद्र सीसीटीवी कैमरे महिला थानों में परामर्शदाताओं के लिए हेल्प डेस्क बसों में पैनिक बटन व अन्य सुरक्षा उपायों को लागू करने में सहायता मिली है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी 17 नगर निगमों और गौतमबुद्ध नगर को सेफ सिटी के रूप में विकसित किया जाए। दूसरे चरण में 57 जनपद मुख्यालयों की नगर पालिकाओं और फिर तीसरे चरण में 143 नगर पालिकाओं को सेफ सिटी परियोजना से जोड़ा जाए। ऐसे नगरों के प्रवेश द्वार पर सेफ सिटी का बोर्ड लगा विशिष्ट ब्रांडिंग भी की जानी चाहिए। इस तरह यूपी सर्वाधिक सेफ सिटी वाला देश पहला राज्य हो सकेगा। उन्होंने प्रथम चरण का काम तीन माह में पूरा करने का निर्देश दिया है।