Loading...

 

Posted - Feb 8, 2024

Budget Session में श्वेत पत्र पेश कर सकती है सरकार बजट पर चर्चा RS में संभव Congress का ब्लैक पेपर लाने का ऐलान

बुधवार को लोकसभा में इसकी चर्चा की गई थी। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव केंद्रीय सलाहकार समिति के चुनाव से संबंधित प्रस्ताव को राज्यसभा में पेश कर सकती है। वहीं राज्यसभा में ही आज श्वेत पत्र भी पेश किया जा सकता है जो कि एक अनौपचारिक रिपोर्ट होती है।केंद्र सरकार संसद में अर्थव्यवस्था को लेकर श्वेत पत्र पेश कर सकती है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश करने के दौरान ही यूपीए सरकार के दौरान देश की आर्थिक स्थिति में आए बदलावों पर श्वेत पत्र पेश करने की घोषणा की थी। बजट सत्र में राज्यसभा में अंतरिम बजट और जम्मू कश्मीर के अंतरिम बजट पर चर्चा होने की संभावना भी है।ता दें कि बुधवार को लोकसभा में इसकी चर्चा की गई थी। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव केंद्रीय सलाहकार समिति के चुनाव से संबंधित प्रस्ताव को राज्यसभा में पेश कर सकती है। वहीं राज्यसभा में ही आज श्वेत पत्र भी पेश किया जा सकता है जो कि एक अनौपचारिक रिपोर्ट होती है। इसमें किसी विषय पर जानकारी या सर्वेक्षण के परिणाम का सारांश होता है। इसमें किसी विषय के बारे में जानकारी होती है जो काम करने के बेहतर तरीकों पर सुझाव देता है। बता दें कि सरकार श्वेत पत्र इसलिए ला रही है ताकि ये पेश किया जा सके कि कांग्रेस की यूपीए सरकार के दौरान देश में अर्थव्यव्सथा संकट में थी। मोदी सरकार अर्थव्यवस्था को संकट से निकाल कर बाहर लाई है। अब सरकार विकास के रास्ते पर आगे बढ़ती जा रही है।पारित हुआ अंतिरम बजटगौरतलब है कि इससे पहले लोकसभा ने बुधवार को वित्त विधेयक 2024 को मंजूरी प्रदान कर दी और इस तरह वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम बजट को पारित करने की प्रक्रिया पूरी हो गई। सदन ने विधेयक पर चर्चा और वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के जवाब के बाद वित्त विधेयक 2024 को ध्वनिमत से स्वीकृति प्रदान कर दी। चौधरी ने विधेयक पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि आयकर की दरों में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन करके संसद में ब्लैक पेपर पेश करने वाले हैं। ये ब्लैक पेपर कांग्रेस केंद्र सरकार के बीते 10 वर्षों के जवाब में लेकर आएगी।