Loading...

 

Posted - Aug 6, 2024

Budha Amarnath Yatra: कड़ी सुरक्षा के बीच आज से शुरू होगी बूढ़ा अमरनाथ यात्रा, जम्मू से रवाना होगा पहला जत्था

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में 12 दिवसीय बूढ़ा अमरनाथ तीर्थयात्रा मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जम्मू से पहले जत्थे को रवाना करने के साथ शुरू होगी। 17 अगस्त को समाप्त होने वाली वार्षिक यात्रा की तैयारी के लिए जम्मू, पुंछ और राजौरी के सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।अधिकारियों ने कहा कि यात्रा से पहले, सुरक्षा बलों और पुलिस ने यात्रा मार्ग पर और राजौरी, पुंछ और जम्मू जिलों के अंदरूनी इलाकों में उच्च स्तर की सतर्कता बनाए रखते हुए व्यापक तलाशी अभियान चलाया। कड़े सुरक्षा उपायों के बीच यात्रा कल सुबह भगवती नगर से पुंछ की ओर शुरू होगी।