Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 7, 2025
वाराणसी के जिला जज डॉ अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में बुधवार को मां श्रृंगार गौरी के मूल वाद सहित सात अन्य मामलों की एकसाथ सुनवाई हो सकती है। इस मामले में पिछली तारीख पर श्रृंगार गौरी मूल वाद की वादिनी राखी सिंह और एक अन्य मामले के वादी जितेंद्र सिंह विसेन ने पैरवी के लिए भदरी राजपरिवार के उदय प्रताप सिंह को दी गई पावर ऑफ अटार्नी की प्रति कोर्ट में दाखिल की थी।साथ ही, प्रतिवादी बनाए गए केंद्र सरकार की तरफ से नियुक्त अमित श्रीवास्तव चार अधिवक्ताओं का पैनल उपस्थित हुआ था। बता दें कि श्रृंगार गौरी मूल वाद समेत ज्ञानवापी के सभी सातों मामलों की सुनवाई शुक्रवार (सात जुलाई) को टल गई थी। जिला जज की कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 12 जुलाई यानी आज की नियत की है। वहीं, इस मामले में श्रृंगार गौरी मूल वाद की वादिनी राखी सिंह और जितेंद्र सिंह विसेन की तरफ से दाखिल लार्ड विश्वेश्वर के वाद मित्र की ओर से भदरी नरेश राजा उदय प्रताप सिंह (राजा भैया के पिता) को दी गई पावर ऑफ अटॉर्नी दाखिल की गई।