Loading...

 

Posted - Aug 17, 2024

Maharashtra: बांग्लादेश मुद्दे पर नासिक में भड़की थी हिंसा, अब हालात नियंत्रण में; 15 आरोपी पुलिस हिरासत में

बांग्लादेश मुद्दे पर एक विरोध मार्च के दौरान भड़की हिंसा के बाद नासिक में हालात अब नियंत्रण में है। बता दें, बांग्लादेश में बीते कई महीनों से हिंसा जारी है। यहां अल्पसंख्यकों को बड़े पैमाने पर निशाना बनाया जा रहा है। 16 अगस्त को महाराष्ट्र के नासिक में उस समय हिंसा भड़क गई, जब हिंदू समाज ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों को निशाना बनाए जाने के विरोध में बंद का आयोजन किया था। जोन एक के डीसीपी रवींद्र कुमार चौहान ने कहा, कल की घटना के बाद एफआईआर दर्ज की गई है। 15 आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। फोटो और वीडियो के आधार पर अधिक लोगों की पहचान की गई है। गिरफ्तारी की प्रक्रिया जारी है। स्थिति नियंत्रण में है।बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के मुद्दे पर महाराष्ट्र के नासिक, छत्रपति संभाजीनगर और अहमदनगर में तनाव का माहौल है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ नासिक में शुक्रवार को हिंदू समुदाय ने बंद बुलाया था। इसके चलते नासिक के सभी बाजार सुबह से ही बंद थे,