Loading...

 

Posted - Aug 11, 2023

Manipur Clash: दिल्ली में हो रहीं मैतेई और कुकी की बैठकें इतने दिनों में निकलने वाला है यह बीच का रास्ता

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में कहा कि उन्होंने मणिपुर के माहौल को शांत करने के लिए दोनों समुदायों के जनप्रतिनिधियों से अलग-अलग बातचीत भी की है। उन्होंने बताया कि वह लगातार वहां के जन प्रतिनिधियों से संपर्क में है। जानकारी के मुताबिक मणिपुर से लेकर देश की राजधानी में हुई अलग अलग राउंड की बैठकों में अनुमान यही लगाया जा रहा है कि धीरे-धीरे ही सही लेकिन मणिपुर में दोनों समुदायों के बीच होने वाली हिंसा खत्म करने का रास्ता निकलने वाला है। हालांकि यह रास्ता क्या होगा इसको लेकर अधिकारियों ने तो कोई जवाब नहीं दिया लेकिन यह जरूर बताया कि कुकी और मैतेई समुदाय के प्रतिनिधियों से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बातचीत की है। अधिकारियों के मुताबिक हालातों को लेकर मणिपुर के लोगों में गुस्सा तो बना हुआ है लेकिन अब हिंसा उस स्तर की नहीं हो रही है जितनी की शुरुआती दौर में थी।