Loading...

 

Posted - Aug 1, 2023

Nuh Violence: सिंगार गांव में वाहनों को लगाई आग धार्मिक स्थल पर हमले का प्रयास पथराव किया राहगीरों को पीटा

नूंह में हुए बवाल का असर पुन्हाना उपमंडल के गांव सिंगार में भी देखने को मिला जहां अफवाह के चलते सिंगार और आसपास के गांवों के लोगों ने राहगीरों के साथ मारपीट की वहीं एक कार और तीन मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया। इसके अलावा भीड़ ने सिंगार गांव स्थित महादेव मंदिर पर हमला करने की कोशिश की और पथराव किया, जिसमें सुरक्षा में बैठे कई पुलिस कर्मियों को चोटें आईं। वहीं गांव के सरपंच, पुलिस और अन्य लोगों ने उपद्रवियों को मंदिर के अंदर घुसने नहीं दिया।नूंह में हुए बवाल को लेकर कस्बा पिनगवां और पुन्हाना में दिन के समय अचानक लोगों ने दुकानें बंद कर दींनूंह में सांप्रदायिक तनाव के मद्देनजर गुरुग्राम के जिलाधीश एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने जिले में कानून का पालन कराए जाने एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा-144 लागू की है।आदेशों की अवहेलना करने वालों पर भारतीय दंड संहिता की धारा-188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।