Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 6, 2024
Posted Dec 6, 2024
संसद सत्र के दौरान मोदी 3.0 सरकार की ओर से आज केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा। वहीं इस सत्र को लेकर विपक्षी गठबंधन इंडिया की ओर केंद्र सरकार को घेरने के लिए आज एक अहम बैठक का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर ये बैठक होगी। वहीं इससे पहले कल कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी के आवास पर कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने बैठक की गई। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में मानसून सत्र के लिए कांग्रेस नेताओं ने अपनी रणनीति पर चर्चा की और नीट-यूजी पेपर लीक मामले, अग्निवीर योजना और मणिपुर हिंसा से संबंधित मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाने का फैसला किया। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी राज्यसभा में उपनेता प्रमोद तिवारी, लोकसभा में उपनेता गौरव गोगोई, राज्यसभा में मुख्य सचेतक जयराम रमेश समेत अन्य नेता सोनिया गांधी के 10 जनपथ मौजूद आवास पर पार्टी की संसदीय रणनीति समूह की बैठक में शामिल हुए थे।इन मुद्दों पर बैठक में की गई चर्चावहीं इस बैठक के बाद राज्यसभा में उपनेता प्रमोद तिवारी ने पत्रकारों को बताया कि हमने तय किया है कि हम किसानों, अग्निवीर और नीट का मुद्दा उठाएंगे। हमारा मानना है कि हम इन मुद्दों को दोनों सदनों की कार्य मंत्रणा समिति की बैठकों में उठाएंगे। हम यह भी चाहते हैं कि चयनित मंत्रालयों पर चर्चा लोगों से जुड़े मुद्दों पर हो। उन्होंने कहा, हम मंगलवार को इंडिया ब्लॉक की बैठक भी करेंगे और साझा मुद्दों पर फैसला करेंगे। सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस ने जम्मू और मणिपुर में आंतरिक सुरक्षा की स्थिति का मुद्दा भी उठाने का संकल्प लिया है। वहीं चीन के साथ सीमा पर चुनौतियों और बाढ़ और प्राकृतिक आपदाओं, वनों की कटाई और प्रदूषण संबंधी चिंताओं जैसे मुद्दों को भी उठाए जाने की उम्मीद है।