Tehri: महिला पर झपटा गुलदार, तो पालतू कुत्ते ने निभाई वफादारी; खुद लहूलुहान होकर बचाई जान
Posted - Jul 5, 2024
Tehri: महिला पर झपटा गुलदार, तो पालतू कुत्ते ने निभाई वफादारी; खुद लहूलुहान होकर बचाई जान
प्रतापनगर के कई गांवों में इन दिनों गुलदार के आतंक से ग्रामीण दहशत में हैं। मुखमाल गांव में बीते बुधवार शाम को गुलदार के हमले में महिला बाल-बाल बच गई। जब तक गुलदार हमला करता उससे पहले पालतू कुत्ते ने गुलदार पर झपटा मार दिया। काफी देर संघर्ष के बाद गुलदार कुत्ते को छोड़कर जंगल में चला गया। शाम को लगभग पांच बजे मुखमाल गांव निवासी सोना देवी और अन्य महिलाएं खेतों में काम कर रही थीं। इस दौरान अचानक एक गुलदार सोना देवी की तरफ झपटा। लेकिन, वहीं पास में उनके पालतू कुत्ते ने इस दौरान गुलदार पर झपटा मार दिया