Loading...

 

Posted - Aug 28, 2023

UP: कासगंज में बाढ़ क्षेत्र का दौरा करने आ रहे सीएम योगी बांध और प्रभावित क्षेत्र का करेंगे निरीक्षण

कासगंज में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सोमवार को जिले के गंगा की बाढ़ के कटान से आपदाग्रस्त गांव बरौना में राजकीय हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे। वह गांव में पहुंचकर सिंचाई विभाग के द्वारा बनाए गए बांध एवं प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे व पीड़ितों को राहत सामग्री का वितरण करेंगे। रविवार को प्रशासन पुलिस सिंचाई स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियां की गईं। पीडब्ल्यूडी के द्वारा बरौना गांव में ही हेलीपैड बनाया गया। मुख्यमंत्री कासगंज जनपद के अलावा फर्रुखाबाद एवं शाहजहांपुर भी जाएंगे।