Loading...

 

Posted - Mar 7, 2024

चिकन टिक्का तो खूब खाया ट्राई किया मेंढक टिक्का? सींक में यूं चबाता दिखा शख्स

चिकन टिक्का तो खूब खाया ट्राई किया मेंढक टिक्का? सींक में यूं चबाता दिखा शख्स लोग बोले- क्यूं?चिकन टिक्का से लेकर पनीर टिक्का तक लोग बड़े चांव से इस तरह के फूड्स को खाते हैं. लेकिन चीन से लेकर इंडोनेशिया तक के लोग कई ऐसे अजीबोगरीब फूड्स को पसंद करते हैं जिन्हें खाते देखकर हैरानी होती है. इनमें सांप से लेकर मगरमच्छ जैसे और कुत्ते जैसे जानवर भी शामिल होते हैं. चीन में तो डॉग मीट फेस्टिवल का आयोजन होता रहा है. इसी तरह के अजीब खाने से जुड़ा एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है जो इंडोनेशिया या चीन का लग रहा है.इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मेंढ़कों को पकड़ने के के बाद उन्हें पानी में धोया जाता है.