Loading...

 

Posted - Nov 20, 2024

चोरी हुई बूढ़े कुत्ते की व्हीलचेयर, मालकिन ने की शिकायत, जब फैली खबर, तो बेजुबान की मदद को आगे आई कंपनी!

आपने अक्सर ये बात सुनी होगी कि इस दुनिया में इंसानियत खत्म हो चुकी है. ऐसा बहुत बार देखा गया है कि इंसान दूसरों की मदद नहीं करता, जानवर तो भूल ही जाइए! बहुत लोग बेजुबान जीवों को मारते हैं, धुत्कारते हैं और उन्हें अपने से हीन समझते हैं. पर कुछ लोग आज भी इस दुनिया में ऐसे हैं जो बेजुबान जानवरों की मदद के लिए आगे आते हैं. एक कंपनी ने भी ऐसी ही दरियादिली दिखाई, जब उन्हें पता चला कि एक कुत्ते की व्हीलचेयर चोरी हो गई है. ये मामला आपके दिलों को छू लेगा.अमेरिका के कोलोराडो में मेगन कैलिगिउरी नाम की एक महिला रहती हैं, जिनके पास एक श्नाउजर प्रजाति का कुत्ता है.