Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 6, 2024
Posted Dec 6, 2024
तेल में डुबाने पर मोमबत्ती की तरह जलने वाला पौधा, जानिए कहां मिलता है? प्रणतिपत्र पौधा, जो पश्चिमी घाट क्षेत्र में पाया जाता है, उसकी टहनी दीपक में बाती की तरह जलती है. इस पौधे का उपयोग विशेष अवसरों पर तेल के दीपक जलाने में किया जाता है. प्रणतिपत्र पौधे की एक शाखा, जो सुल्या के कुछ बागानों सहित पश्चिमी घाट क्षेत्र के जंगलों में बहुत कम पाई जाती है, उसे बाती की तरह जलने की क्षमता होती है. यदि आप दीपक में तेल डालकर इसमें प्रणतिपत्र पौधे की एक टहनी डालकर आग लगा देंगे, तो वह बाती की तरह जल उठेगा. इस पौधे की एक और विशेषता यह है कि चांदनी रात में इसके अंकुर चमकीले दिखाई देते हैं.