नासा के वॉयेजर 2 यान ने भेजा धड़कन का संकेत सौर मंडल के बाहर कर रहा काम वैज्ञानिक भी हैरान
Posted - Aug 2, 2023
नासा के वॉयेजर 2 यान ने भेजा धड़कन का संकेत सौर मंडल के बाहर कर रहा काम वैज्ञानिक भी हैरान
वॉयेजर 2 ने सौर मंडल छोड़ने से पहले बृहस्पति और शनि गृह की खोज की और यूरेनस और नेपच्यून ग्रहों जाने वाला पहला स्पेसक्राफ्ट बना।अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के सुदूर यान वॉयेजर 2 ने धरती पर संकेत भेजे हैं। गौरतलब है कि नासा का वॉयेजर से संकेत कट गया था और अब नासा के वैज्ञानिकों की कोशिशों से फिर से यान से संपर्क स्थापित किया गया तो वैज्ञानिकों को वॉयेजर 2 ने फिर से संकेत पृथ्वी पर भेजे हैं।