Loading...

 

Posted - May 19, 2024

प्रेमी के चक्कर में 1500 मील दूर पहुंची महिला, फ्लाइट से उतरते ही लगा झटका, अब पीट रही है माथा!

ऑनलाइन डेटिंग हमेशा से जोख‍िम भरा रहा है. कई लोगों के ल‍िए यह काफी मजेदार होता है. कुछ लोगों को लाइफ पार्टनर तक मिल जाते हैं. लेकिन एक मह‍िला के साथ गजब हुआ. डेटिंग ऐप पर एक लड़के से मुलाकात हुई. लंबी-लंबी बातें होने लगीं. और कुछ ही दिनों में दोनों के बीच प्‍यार हो गया. मह‍िला ने बॉयफ्रेंड से मिलने की इच्‍छा जताई और मिलने के ल‍िए 1500 मील दूर तक पहुंच गई. लेकिन फ्लाइट से उतरते ही उसे ऐसा झटका लगा क‍ि माथा पीटने को मजबूर हो गई.

मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेर‍िका के इंडियाना की रहने वाली जैस्मीन ट्रिग्स डेटिंग ऐप पर जमाल से मिली थी. हफ्ते भर दोनों में बातें हुईं. जमाल टेक्सास में रहता था. एक दिन उसने जैस्‍मीन को डेट के लिए बुलाया. बेकिंग व्यवसाय से जुड़ी 23 वर्षीय जैस्‍मीन ने प्‍लेन का टिकट कटाया और अपने प्रेमी से मिलने निकल गई. लेकिन जब वह हवा में थी, तभी पता चला क‍ि जमाल ने उसका नंबर ब्‍लॉक कर द‍िया है. जैस्मीन हवाई अड्डे पर उतरी तो वह फंस गई. क्‍योंक‍ि जमाल ने उससे वादा किया था क‍ि जाने का टिकट उसने करा रखा है. इसल‍िए जैस्‍मीन ने लौटने का टिकट नहीं ल‍िया. जैस्‍मीन ने कहा, मैं इस लड़के से लगभग एक हफ्ते से बात कर रही थी. उसने मुझे टेक्सास आने के लिए बुलाया. हम हर दिन बात कर रहे थे. उसकी लाइफ के बारे में बात हुई. वह कहां से पढ़ा था, फ‍िर कैसे चीयरलीडर बना और एक द‍िन कैसे रोबोटिक्स कंपनी