Loading...

 

Posted - Nov 18, 2024

महिला से लिपटे दिखे 4-4 शेर, दुलार दिखाते देखकर लोग हैरान, सच्चाई जान आंखों से बहने लगे आंसू!

!आमतौर पर शेर का नाम सुनते ही लोगों का दिल दहल जाता है. अगर ये कभी सामने आ जाएं, तो डर ऐसा होता है कि इंसान सिर पर पांव रखकर भाग जाए. हालांकि इस वक्त सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें कुछ अलग ही नज़ारा दिख रहा है. यहां एक ऐसी महिला दिखाई दे रही है, जो एक नहीं चार-चार शेरों से घिरी हुई है.जंगल के राजा के सामने जाने से इंसान तो दूर खूंखार से खूंखार जानवर भी कतराते हैं. कई बार शेर को आता देखकर जंगल के अन्य जानवर भी अपना रास्ता बदल लेते हैं. इस वीडियो में जिस तरह महिला शेर के बच्चों पर प्यार लुटा रही है, उसे देखकर आप आश्चर्य में पड़ जाएंगे. जिस तरह मां अपने बच्चों से घिरकर सोई रहती है, उसी तरह शेर भी अपनी मां को घेरे हुए हैं.वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला शेर के 4 बच्चों के साथ एक ही बिस्तर पर लेटी हुई है. शावक उसे चाट रहे हैं और महिला यह दिखा रही है कि वो गहरी नींद में है. वीडियो में दिख रही महिला का नाम फ्रेया एस्पनॉल बताया जा रहा है, जो कि एक वाइल्ड लाइफ स्पेशलिस्ट हैं. उनका काम जानवरों को रेस्क्यू करने का है, शायद इसी वजह से वो उसके साथ काफी कम्फर्टेबलअसली वजह से किया हैरानइस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @freyaaspinall नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. वीडियो के साथ कैप्शन में बताया गया है कि यहां दिख रहे चारों शावकों को महिला ने रेस्क्यू किया था. उसने बताया कि चारों ही पालतू नहीं हैं, लेकिन फिलहाल पालकर बड़े करने के अलावा कोई चारा नहीं. वीडियो पर लोगों ने कमेंट करते हुए महिला की तारीफ की है. एक यूज़र ने लिखा- यही स्वर्ग है तो वहीं एक अन्य का कहना था – ऐसा न हो आप जब उठें, तो पैर ही न रह जाएं.