Loading...

 

Posted - May 21, 2024

ये है दुनिया की सबसे पहली जेल आज बन चुकी है भुतहा धरती पर नर्क भोगने जाते थे खौफनाक अपराधी

ईस्टर्न स्टेट पेनिटेंटरी को दुनिया की सबसे पहली जेल कहा जाता है. अब इसे बनाया गया तब यह एक आदर्श जेल थी. यह बिल्कुल वैसी ही थी जैसी खूंखार कैदियों के लिए जेल होनी चाहिए. यह जेल कई जेलों के निर्माण के लिए एक मॉडल थी. इसकी विरासत खूंखार कैदियों के लिएपृथ्वी पर नर्ककही जाने वाली जगह के रूप में है. कभी इस जेल में दुनिया के सबसे खूंखार कैदी कैद थे लेकिन अब कहा जाता है कि उसमें कई भूतों का ढेरा है.