Loading...

 

Posted - Apr 27, 2024

हवा में उड़ता दिखा बड़ा सा सिलेंडर देखकर सन्‍न रह गए लोग कहा-शायद एल‍ियंस धरती पर उतर रहे

क्‍या सच में एल‍ियंस धरती पर उतरने की कोश‍िश कर रहे हैं? सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक वीडियो में ऐसा ही दावा किया जा रहा है. यह वीडियो एक यात्री ने हवाई जहाज की खिड़की से कैप्‍चर किया है, ज‍िसमें हवा में उड़ता हुआ एक सिलेंडर नजर रहा है. लोगों का दावा है क‍ि यह शायद एल‍ियंस का यान यानी यूएफओ है. इसे देखकर लोग सन्‍न हैं.