Loading...

 

Posted - Jul 11, 2024

Biz Updates: ओपन एआई के बोर्ड से हटे एपल व माइक्रोसॉफ्ट; टाटा और महिंद्रा की SUV से जुड़ी अच्छी खबर आई सामने

माइक्रोसॉफ्ट और एपल ने ओपन एआई में बोर्ड पर्यवेक्षक की अपनी-अपनी सीट छोड़ दी है। यूरोप व अमेरिका दोनों ही जगहों पर ओपन एआई के साथ माइक्रोसॉफ्ट और एपल के गठजोड़ को एआई के क्षेत्र में दोनों कंपनियों के प्रभुत्व (डुओपोली) के बतौर देखा जा रहा है। इसी संदर्भ में दोनों ही क्षेत्रों में नियामकीय जांच जारी है। बहरहाल, दोनों कंपनियों ने ओपन एआई के बोर्ड से अपनी पर्यवेक्षक सीटें छोड़ते हुए कहा है कि गत 8 माह में ओपन एआई के शासन में काफी सुधार हो चुका है, ऐसे में अब बोर्ड में पर्यवेक्षक के तौर पर बने रहना जरूरी नहीं है। ओपन एआई के प्रवक्ता ने कहा, एपल-माइक्रोसॉफ्ट थ्राइव कैपिटल और खोसला वेंचर्स जैसे निवेशकों के साथ े जुडे रहने के नए तरीके आजमाएगी।देश के अग्रणी वाहन निर्माता- टाटा मोटर्स और महिंद्रा ने स्पोस्टर्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) की कीमतों में दो लाख रुपये तक की कटौती की है। टाटा मोटर्स ने कहा, हैरियर की कीमत अब 14.99 लाख से और सफारी की 15.49 लाख रुपये से शुरू होगी। अन्य एसयूवी पर 1.4 लाख रुपये तक का एक्सटेंडेड लाभ मिलेगा। ईवी कार नेक्सॉन के दाम में 1.3 लाख रुपये की कमी की गई है। महिंद्रा ने कहा, एक्सयूवी 100 की कीमत दो लाख से ज्यादा घटाई गई है। अब यह 19.49 लाख से शुरू होगी।अग्रणी मोबाइल फोन निर्माता- मोटोरोला ने भारत में एक और सस्ता अती स्मार्टफोन मोटो जी 85 पेश किया है। यह मोटोजो सीरीज का पहले स्मार्टफोन है, जिसमें सबसे अच्छा बीड़ी कव्ह एंडलेस एज डिस्प्ले मिलेगा। कई फीचर्स से लैस इस फोन की शुरुआती कीमत 16,999 रुपये है। 16 जुलाई से इस्स्की बिक्री शुरू होगी