Loading...

 

Posted - Feb 8, 2024

RBI MPC: आरबीआई एमपीसी ने रेपो रेट में नहीं किया कोई बदलाव, महंगाई और GDP पर गवर्नर शक्तिकांत दास ये बोले

एमपीसी की बैठक के बाद आरबीआई गवर्नर के एलान की प्रमुख बातें2024 में महंगाई दर में कमी आने की उम्मीद खाद्य कीमतों में कमी का महंगाई  पर असरFY25 में भी विकास की दर बरकरार रहेगीब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया हैरेपो रेट 6.5% पर बरकरार रखा गया हैFY25 के लिए महंगाई दर 4.5% रहने का एलानFY24 में महंगाई दर का अनुमान 5.4% पर बरकरार रखा गयारुपये में स्थिरता भारतीय अर्थव्यवस्था में मजबूती के संकेतFY25 में जीडीपी ग्रोथ 7% रहने का अनुमानमौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने मुद्रास्फीति को काबू में रखने और आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए उदार रुख को वापस लेने का रुख बरकरार रखा है: गवर्नर दासवृद्धि की गति तेज हो रही है और यह अधिकतर विश्लेषकों के अनुमानों से आगे निकल रही है: आरबीआई गवर्नर दासएमएसएफ (सीमांत स्थायी सुविधा दर) और बैंक दर 6.75 प्रतिशत पर बरकरारखाद्य पदार्थों की कीमतों में अनिश्चितता का मुख्य मुद्रास्फीति पर प्रभाव जारी: आरबीआई गवर्नर दास2024 में वैश्विक वृद्धि दर के स्थिर रहने का अनुमान : गवर्नर दासएमपीसी मुद्रास्फीति को चार प्रतिशत के लक्ष्य पर रखने को प्रतिबद्ध: आरबीआई गवर्नरआर्थिक गतिविधियों की रफ्तार 2024-25 में भी जारी रहने की उम्मीद : दासअंतरिम बजट के अनुसार सरकार राजकोषीय मजबूती के रास्ते पर चल रही है : आरबीआई गवर्नरग्रामीण मांग में तेजी जारी है, शहरी खपत मजबूत बनी हुई है : आरबीआई गवर्नरऋण बाजार में नीतिगत दर में बदलाव का पूरा प्रभाव अभी तक नहीं पहुंचा है : गवर्नर दासभू-राजनीतिक तनाव बढ़ने से आपूर्ति श्रृंखला प्रभावित हो रही है और जिंस कीमतों खासकर कच्चे तेल पर दबाव पड़ रहा है : आरबीआई गवर्नर दासहम उम्मीद करते हैं कि विनियमन के दायरे में आने वाली इकाइयां अनुपालन की प्रकृति, उपभोक्ता हितों के संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगी : दासवित्त वर्ष 2023-24 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में भारत का सेवा निर्यात मजबूत रहा: आरबीआई गवर्नर दासवित्त वर्ष 2023-24 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में भारत का सेवा निर्यात मजबूत रहा: आरबीआई गवर्नर दासभारत का विदेशी मुद्रा भंडार 622.5 अरब डॉलर पर; सभी विदेशी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त : दासवित्त वर्ष 2023-24 में भारतीय रुपये में सबसे कम उतार-चढ़ाव देखा गया। विनिमय दर काफी स्थिर बनी हुई है: आरबीआई गवर्नर दासभारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत, निरंतर वृद्धि पथ पर आत्मविश्वास से भरी प्रगति कर रही है: आरबीआई गवर्नर दास