Loading...

 

Posted - Aug 23, 2023

झगड़ा खत्म! कंगना रनौत से पैचअप करने वाले हैं करण जौहर? दिया हिंट

करण जौहर और कंगना रनौत के बीच की अनबन को इंडस्ट्री की सबसे बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी कहा जाए तो शायद गलत नहीं होगा. लेकिन हाल ही में करण के दिए एक बयान से इस.इस पर विराम लगता दिख रहा है. ये पूरा विवाद 6 साल पुराना है. ये तब शुरू हुआ था जब कंगना अपनी फिल्म रंगून का प्रमोशन करने करण के चैट शो कॉफी विद करण पर गई थीं.बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर और एक्ट्रेस कंगना रनौत के आपस का झगड़ा किसी से छुपा नहीं है. अक्सर ही किसी ना किसी मौके पर कंगना करण पर तीखे बोल के बाण छोडती रहती हैं. दोनों के बीच अनबन लगी ही रहती है. लेकिन लगता है अब इस झगड़े का अंत होने वाला है. करण ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा कंगना की फिल्म इमरजेंसी को लेकर कुछ ऐसा कहा कि लोग तकरार के बीच दोस्ती की उम्मीद करने लगे हैं.