Loading...

 

Posted - Jul 28, 2023

बॉक्‍स ऑफिस Oppenheimer और Barbie के सामने फीकी पड़ी टॉम क्रूज की Mission Impossible 7 शनिवार को ये रहा हाल

बॉक्‍स ऑफिस पर क्रिस्‍टोफर नोलन की ओपेनहाइमर और मार्गोट रॉबी की बार्बी ने टॉम क्रूज की मिशन इम्‍पॉस‍िबल 7को कड़ी टक्‍कर दी है। हालांकि शनिवार को MI7 की कमाई में तगड़ा उछाल जरूर आया है लेकिन इस वक्‍त ओपनहाइमर के आगे सारी फिल्‍में घुुटनों पर हैं।

भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर इस वक्‍त हॉलीवुड फिल्‍मों का बोलबाला है। आदिपुरुष के पिटने और सत्‍यप्रेम की कथा के थकने के बाद इन दिनों हर तरफ ओपेनहाइमर बार्बीऔर  मिशनइम्‍पॉस‍िबल डेड रेकनिंग की चर्चा है। बीते शुक्रवार को रिलीज हुई क्रिस्‍टोफर नोलन की ओपेनहाइमर औरमार्गोट रॉबी की बार्बी के कारण टॉम क्रूज की मिशन इम्‍पॉसिबल 7 को नुकसान जरूर उठाना पड़ा है लेकिन शनिवार को 11वें दिन फिल्‍म ने फिर रफ्तार पकड़ी है। साल 2019 में आई एवेंजर्स एंडगेम के बाद यह पहला मौका है जब हॉलीवुड की फिल्‍में भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर दमदार बिजनस कर रही