Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 6, 2024
Posted Dec 6, 2024
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म बड़े मियां छोटे मियां का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है। अब मेकर्स ने फिल्म का मेकिंग वीडियो शेयर किया है। इस फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर हैं। बड़े मियां छोटे मियां ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी।वीडियो में अक्षय कुमार कहते नजर आते हैं जब मैंने स्क्रिप्ट सुनी तो मेरा एक ही रिएक्शन था कि जो भी एक्शन करें वो रियल और विश्वसनीय होना चाहिए। वही टाइगर श्रॉफ ने कहा हम लोगों ने जबरदस्त एक्शन सींस परफॉर्म किए हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर जैकी भगनानी ने कहा- इस फिल्म में दो सबसे बड़े एक्शन स्टार्स हैं। इसलिए एक्शन धमाकेदार और बिल्कुल रियल होना चाहिए।आसमान में उड़ते हुए हेलीकॉप्टर के अंदर भी एक्शन सीन दिखाए गए हैं। प्रोड्यूसर वासु भगनानी ने कहा हमें इस फिल्म में कम से कम VFX इस्तेमाल करना था। शुरुआत में मैं काफी नर्वस था कि इतने बड़े एक्शन सीन रियल में कैसे होंगे। लेकिन आखिरकार हम लोगों ने ये कर दिखाया। वीडियो के अंत में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने जाहिर किया कि इस फिल्म से ऑडियंस को भरपूर मनोरंजन मिलेगा।सोशल मीडिया पर फैंस को भी फिल्म का मेकिंग वीडियो काफी पसंद आ रहा है। एक यूजर ने लिखा अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ दोनों ही बवाल एक्टर्स हैं। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा अक्षय और टाइगर का डेड्ली कॉम्बो देखने को मिलेगा।खास बात यह है इस साल ईद पर सिर्फ बड़े मियां छोटे मियां और मैदान के बीच ही क्लैश नहीं होगा। बल्कि सुपरस्टार पृथ्वीराज की दो फिल्में भी एक साथ रिलीज होंगी। जहां एक तरफ वो बड़े मियां छोटो मियां में विलेन का रोल कर रहे हैं। वहीं इसी दिन उनकी फिल्म आडु जीवितम भी रिलीज होनी है जिसमें वो लीड रोल में नजर आएंगे।