Loading...

 

Posted - Jan 12, 2024

.साउथ सिनेमा के यंग स्टार तेजा सज्जा की फिल्म हनुमान सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो चुकी है।

 फिल्मों में कंप्यूटर ग्राफिक्स इमेजिंग (सीजीआई) और विजुअल स्पेशल इफेक्ट्स (वीएफएक्स) भी एक किरदार की तरह ही होते है। इन दिनों फिल्मों में इस पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। हीरो-हीरोइनों की चेहरों की झुर्रियां मिटाने से लेकर परदे पर उड़ते दिखने वाले तोता-मैना तक सब कंप्यूटर की मदद से बनाए जा रहे हैं। पिछले साल रिलीज फिल्म आदिपुरुष में ये सारा खेल बनने से पहले ही बिगड़ गया। इस साल की शुरुआत में ही उसके सामने एक बच्चा फिल्म दिखने वाली फिल्म हनुमान ने रिलीज के पहले ही दिन पासा पलट दिया है। महज 15 करोड़ रुपये की मेकिंग वाली इस फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स ने दिग्गज फिल्मों की परिकल्पना को हिला डाला है। आइए जानते हैं फिल्म हनुमान के बजट और उसकी कमाई की संभावनाओं के साथ हाल के दिनों में रिलीज हुई उन फिल्मों के परिणाम के बारे मे जिनमें वीएफएक्स और सीजीआई का खूब इस्तेमाल हुआ...साउथ सिनेमा के यंग स्टार तेजा सज्जा की फिल्म हनुमान सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो चुकी है। महज 15 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म पर इसके निर्माताओं ने डबिंग, प्रचार और सिटी टूर आदि पर 10 करोड़ रुपये और खर्च किए हैं। यह फिल्म भारतीय सिनेमा के एक नए सुपरहीरो की कहानी है। प्रशांत वर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन 7.56 करोड़ रुपये की कमाई करके सबको चौंका दिया है।बाहुबली अभिनेता प्रभास की फिल्म सलार पार्ट वन सीजफायर भी तकनीकी रूप से बहुत बड़ी फिल्म है। इस फिल्म में भी सीजीआई और वीएफएक्स खूब प्रयोग हुआ है और उस पर खूब पैसे भी खर्च किए गए हैं । बताया जाता है कि सही समय पर इस फिल्म का वीएफएक्स पूरा ना होने की वजह से ही इसकी रीलीज डेट बढ़ाकर 22 दिसंबर की गई थी। 270 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब तक 400 करोड़ रुपये के करीब ह चुका है।