Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 6, 2024
Posted Dec 6, 2024
बैड न्यूज के बादविक्की कौशल अब में नजर आने वाले हैं जो मराठा सम्राट छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है. इसमें विक्की कौशल मुख्य भूमिका में हैं, साथ ही रश्मिका मंदाना अक्षय खन्ना आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता भी हैं.मूवी में रश्मिका मंदाना छत्रपति संभाजी माहाराज की पत्नी येसूबाई भोसले का रोल प्ले करेंगी. टीजर में रश्मिका की झलक नहीं दिखी है. छावा के मतलब है- शेर का बच्चा इसका निर्देशन लक्ष्मण उटेकर ने किया है और मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजन इसके निर्माता हैं. प्री-प्रोडक्शन अप्रैल 2023 में शुरू हुआ. मुख्य फोटोग्राफी अक्टूबर 2023 में शुरू हुई और मई 2024 में समाप्त हुई. फिल्म का स्कोर और साउंडट्रैक एल्बम ए.आर. रहमान ने दिया है.यह 6 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है